#आओ_प्रकृति_की_ओर_लौटें रासायनिक उर्वरको व रासायनो से जमीन के अन्दर रहने वाले सूक्ष्म जीव समाप्त, कीटनाशकों से खेतों पर मंडराने वाले लाभदायक मित्र कीट समाप्त, खरपतवार नाशकों से वानस्पतिक जैवविविधता समाप्त । सभी जीवों को मारकर जो अन्न पैदा किया जा रहा है, उसको खाकर मनुष्य आखिर कब तक स्वस्थ (जीवित) रहेगा ? देर-सबेर प्रकृति की ओर लौटना ही होगा । कहीं देर न हो जाये । आओ प्राकृतिक खेती करें और अन्य को प्रेरित करें.

Training

जैव विविधता एवं कृषि में हानिकारक कृषि रसायनों के दुष्परिणाम


बीज उपचार की विधि पर कृषको को प्रशिक्षण दिया गया


संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन, 2020- 21 के अंतर्गत ग्राम मदनपुर विकासखंड सोहागपुर में कृषकों को अरहर की उन्नत किस्म राजेश्वरी का बीज वितरित किया गया एवं जैविक उर्वरक, फफूंदीनाशक एवं कीटनाशक दवा का वितरण किया गया एवं बीज उपचार की विधि पर कृषको को प्रशिक्षण दिया गया

कृषकों को बीज उपचार विधि पर प्रशिक्षण दिया


कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर होशंगाबाद द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन अरहर 2020 -21 के अंतर्गत ग्राम खैरी कलाँ विकासखंड पिपरिया में कृषकों को बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशक दवा का वितरण किया गया एवं कृषकों को बीज उपचार विधि पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ग्राम के 32 किसान उपस्थित थे यह प्रशिक्षण डॉक्टर देवीदास पटेल द्वारा कृषको को दिया गया

सेवारत प्रशिक्षण


“मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म कीट के प्रबंधन” पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराया गया

आर्या परियोजना


कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, होशंगाबाद द्वारा संचालित आर्या परियोजना के अंतर्गत ग्राम छातेर, बनखेडी में बकरी पालन करने बाले किसान भाइयो को बकरी पालन से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया

सब्जी वर्गीय फसलों की संरक्षित खेती एवं उनके समन्वित प्रबंधन पर 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण


कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर होशंगाबाद द्वारा सब्जी वर्गीय फसलों की संरक्षित खेती एवं उनके समन्वित प्रबंधन पर 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का आज दिनांक 28/09/2020 का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमे प्रशिक्षण के समन्वयक उध्यनिकी वैज्ञानिक श्री लवेश कुमार चौरसिया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया एवं उनका परिचय लिया मुख्य अतिथि श्री राजकुमार राणा जी ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को खेती में रुचि लेकर अतीतिरिक्त आय उपार्जन करने का मार्गदर्शन दिया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ संजीव कुमार गर्ग ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कृषि में नवाचार अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया फिर प्रशिक्षण के निर्देशक एवं कीट वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव ने सब्जी में बीज उपचार एवं समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सराहा गया इस कार्यक्रम में होशंगाबाद से बनखेड़ी एवं पिपरिया विकासखंड के 17 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है |

बकरी पालन का प्रशिक्षण


आत्म निर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए आर्या परियोजना के अंतर्गत खापरखेड़ा में युवाओं को बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि कृषि के साथ साथ अपनी आय को बढ़ा सकें ।

प्रशिक्षण


प्रशिक्षण कार्यक्रम २०२३

रोजगार/कौशल विकास प्रशिक्षण


ग्रामीण युवा जो कृषि के क्षेत्र में नया करना चाहते है एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है ऐसे युवाओं को आर्या परियोजना एवं अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है | जो इस प्रकार है प्राकृतिक खेती , बीज उत्पादन तकनिकी, सिलाई प्रसिलाई प्रशिक्षण शिक्षण , मशरुम प्रशिक्षण, खाद्य प्रशिक्षण, प्राक्रतिक गुलाल निर्माण, राखी निर्मान, जैविक गुड़ उत्पादन, बकरी पालन, कड़कनाथ मुर्गीपालन, महुआ एकत्रीकरण मूल्य सवर्धन

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा


भारत सरकार की पहल है प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना इस हेतु ग्रामो में जाकर प्राकृतिक खेती पर किसान गोष्ठी, विडियो फिल्म , प्रशिक्षण आदि के द्वारा किसान बंधुओ को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जा रहा है आज जिले में लगभग 700 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे है कुछ व्यावसायिक हेतु एवं बाकि अपने खाने हेतु प्राकृतिक खेती कर रहे है |

कौशल विकास प्रशिक्षण


खाद्य परिरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित