#आओ_प्रकृति_की_ओर_लौटें रासायनिक उर्वरको व रासायनो से जमीन के अन्दर रहने वाले सूक्ष्म जीव समाप्त, कीटनाशकों से खेतों पर मंडराने वाले लाभदायक मित्र कीट समाप्त, खरपतवार नाशकों से वानस्पतिक जैवविविधता समाप्त । सभी जीवों को मारकर जो अन्न पैदा किया जा रहा है, उसको खाकर मनुष्य आखिर कब तक स्वस्थ (जीवित) रहेगा ? देर-सबेर प्रकृति की ओर लौटना ही होगा । कहीं देर न हो जाये । आओ प्राकृतिक खेती करें और अन्य को प्रेरित करें.

BEST OF FLD

प्रक्षेत्र दिवस


दहलवाडा रोड पर वार्ड कृमांक 13 बनखेड़ी में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन रबी 2021-22 पत्तागोभी की किस्म पूसा मुकता के प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को पत्तागोभी की फसल लगाकर कम लागत में अधिक आय प्राप्त करने की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में 16 किसान उपस्थित थे जिनमें से 13 OBC पुरुष एवं 3 OBC महिला किसान थे

सफलता की कहानी


केसला विकासखंड में संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के माध्यम से सरसों के क्षेत्रफल को बढ़ाया गया जिससे किसानो को आर्थिक लाभ हुआ है | फसलो का विविधिकरण हो रहा है | उन्नत किस्मो का बीज संग्रहण कर अन्य किसानो को भी प्रेरित कर रहे है