#आओ_प्रकृति_की_ओर_लौटें रासायनिक उर्वरको व रासायनो से जमीन के अन्दर रहने वाले सूक्ष्म जीव समाप्त, कीटनाशकों से खेतों पर मंडराने वाले लाभदायक मित्र कीट समाप्त, खरपतवार नाशकों से वानस्पतिक जैवविविधता समाप्त । सभी जीवों को मारकर जो अन्न पैदा किया जा रहा है, उसको खाकर मनुष्य आखिर कब तक स्वस्थ (जीवित) रहेगा ? देर-सबेर प्रकृति की ओर लौटना ही होगा । कहीं देर न हो जाये । आओ प्राकृतिक खेती करें और अन्य को प्रेरित करें.

News

  • भा.कृ.अनु.परि- केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल (CIAE) के प्रधान वैज्ञानिक दल ने कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, जिला नर्मदापुरम की गतिविधियों का किया निरिक्षण

    भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविन्दनगर के मार्गदर्शन में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, गोविन्दनगर ,नर्मदापुरम के कार्यो का निरीक्षण भा.कृ.अनु.प. - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल (CIAE) के  दो प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीता खांडेकर एवं डॉ. के.पी.साह के दल द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, गोविन्दनगर का निरिक्षण किया गया  |

    सर्व प्रथम वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा केंद्र की पिछले तीन वर्ष की प्रगति का प्रस्तुतिकरण पीपीटी के माध्यम से किया | जिसमे दोनों प्रधान वैज्ञानिको द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, गोविन्दनगर के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं केंद्र में संचालित विभिन्न इकाईयों का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए संचालित योजनाओं, तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अनुसंधान कार्यों का गहन अवलोकन किया। दल ने केंद्र की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां किसानों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास अनुकरणीय हैं।

    उक्त दल द्वारा ग्राम तिंदवाडा, धराव पढ़ाव एवं कपूरी गाँव के भ्रमण कर किसानो द्वारा किये जा रहे कृषि कार्य का अवलोकन किया गया साथ ही उन्होंने कृषि से जुड़े नवाचारों और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों को समझा। उक्त कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक श्री ब्रजेश कुमार नामदेव, डॉ. देवीदास पटेल, डॉ. लवेश चौरसिया, डॉ. राजेन्द्र पटेल, डॉ. प्रवीण सोलंकी एवं श्री राहुल  माझी उपस्थित रहे।

     

     

Circular

  • रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण के लिए संस्तुत शाकन

  • गोविन्द तरल जैव उर्वरक अपनाए
    गोविन्द तरल जैव उर्वरक अपनाए। अपने खेतों में लाभदायक सुक्ष्म जीव को बढ़ाए और अपनी मृदा को स्वस्थ्य बनाये। संपर्क करे डॉ. प्रवीण सोलंकी (मृदा विशेषज्ञ) 98933 08407
  • ड्रोन हेतु संपर्क करें : 7000034381
    किसान भाई को विभिन्न संसाधनों जैसे तरल उर्वरक, कीटनाशक का बेहतर उपयोग करने मे बनाये सक्षम कृषि ड्रोन ड्रोन हेतु संपर्क करें : 7000034381
  • उन्नत बीज उत्पादन तकनीक" पर व्यावसायिक प्रशिक्षण
    कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम द्वारा 5 दिवसीय "उन्नत बीज उत्पादन तकनीक" पर व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दिए गए लिंक https://forms.gle/spn2XyDHkbB2dN7S8 पर क्लिक पंजीयन अवश्य कराये | धन्यवाद
  • मशरूम स्पान (बीज ) हेतु संपर्क करें
    9406623293
  • ट्राई को कार्ड का उपयोग कर लाखो रूपये बचाए

  • धान की खेती में तरल जैव उर्वरक का उपयोग करे

  • गोविन्द तरल जैव उर्वरक ( ट्राइकोडर्मा विरडी)
    गोविन्द तरल जैव उर्वरक ( ट्राइकोडर्मा विरडी) " तरल जैव उर्वरक अपनाएं, मृदा की उर्वरता बढाए" लाभ पूर्ण रूप से जैविक पदार्थ । फफूंद जनित रोगों से बचाव में सहायक । फसल को रोग एवं कीट रोधी बनाता है । जड़ों को अधिक विकसित करता है । मृदा में लाभदायक सूक्ष्म जीवों की संख्या बढाता हैं। फसल में हरापन बढाकर बढ़वार में वृद्धि करता है। फसल की सभी अवस्थाओं में उपयोगी। बीज उपचार 2.5 मि.ली. तरल जैव उर्वरक को 1 कि.ग्रा. बीज की दर से बीज उपचार करें। मृदा उपचार: 1 लीटर तरल जैव उर्वरक को 50 कि.ग्रा. गोबर की खाद में मिलाकर प्रति एकड़ प्रयोग करें । प्रयोग से पूर्व पदार्थ को अच्छे से हिलाएं । ठन्डे एवं छायादार स्थान पर भण्डारित करें। जैव उर्वरक का प्रयोग किसी भी रसायन के साथ मिलाकर नही करना चाहियें ।
  • गोविन्द देसी घी
    परम्परागत बिधि से निर्मित भारतीय नस्ल (साहिवाल) गाय के A2 दूध से बना गोविन्द देसी घी स्वाद और शुद्धता ऐसी जो दिल जीत ले | प्राप्त करने के लिए संपर्क करे - कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर पलिया पिपरिया , बनखेडी, नर्मदापुरम 7987979803
  • उपलब्ध सामग्री

  • किसान सारथी मोबाइल आधारित कृषि सलाह सेवा
    सभी कृषक बंधू ध्यान देवे https://forms.gle/ACyKyR2Fe3zG37ma6 किसान सारथी मोबाइल आधारित कृषि सलाह सेवा में आपका स्वागत है, यह सेवा आपके कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम के द्वारा निःशुल्क दी जा रही है, ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन कराये एवं कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम काल सेंटर पर काल कर कृषि से सम्बंधित जानकारी एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त करे | यदि आप इस सेवा के लिए इच्छुक नहीं है तो इस नंबर 01204741923 पर कॉल करे. पंजीयन के बाद Toll free number – 14426/1800-123-2175 पर काल कर कृषि से सम्बंधित जानकारी एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है |
  • KVK में उत्पादन उत्पाद क्रय हेतु उपलब्ध है

  • पौधो में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

  • मलेरिया से सावधान होने का समय है ध्यान दे |

  • कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ने के लिए क्लीक करे
    .

Twitter

8856
293