आओ सीखे कम लागत में कीट प्रबंधन
कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत आन फार्म प्रोडक्शन आफ बायो एजेंट, बायो फ़र्टिलाइज़र एवं इनके अनुप्रयोग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चयनित 25 किसानो को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए महत्वपूर्ण अवयव विभिन्न बायो एजेंट जैंसे ट्राईकोग्रामा, रेडुविड बग, ग्रीन लेस विंग, ई. पी. एन., ट्राईकोडर्मा, माईकोराईज़ा, एजोला आदि के उत्पादन तकनीक को किसानो को व्यवहारिक व् प्रायोगिक रूप से किसानो को सिखाया जा रहा है जिससे वो स्वम इनका उत्पादन कर इनका प्रयोग अपनी फसलो पर कीट प्रबंधन के लिये कर सके |
मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा वित्त पोषित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को परियोजना के प्रधान अन्वेषक वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव द्वारा संचालित किया गया जिसमे उन्होंने किसानो को विभिन्न बायोएजेंट जैंसे- ट्राईकोग्रामा, रेडुविड बग, ग्रीन लेस विंग, ई. पी. एन., ट्राईकोडर्मा, माईकोराईज़ा के बारे में प्रायोगिक रूप से उत्पादन करना भी सिखा रहे इस प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन में केंद्र के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल , न्यास के नव नियुक्त प्रबन्धक श्री धर्मेन्द्र गुर्जर एवं केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा किया गया |
धर्मेन्द्र जी द्वारा किसानों को मार्गदर्शन देते हुए कहाँ की कृषि कार्य में कीटों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुछ कीट आपके खेत के लिए लाभकारी होते हैं जिन्हें मित्र कीट कहा जाता है, जबकि कुछ कीट आपके फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिन्हें शत्रु कीट कहा जाता है। इसलिए, यह जरूरी है कि किसान भाई मित्र कीटों और शत्रु कीटों की पहचान करें और उनका सही प्रबंधन करें।
पांच दिवसीय यह प्रशिक्षण 26 से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसमे केंद्र के वैज्ञानिको के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र अनूपपुर एवं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वैज्ञानिको का माग्रदर्शन किसानो को प्राप्त होगा |
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम से ऐसे जुड़े
किसानों को घर बैठे 'किसान सारथी', के माध्यम से खेती-फसल से जुड़ी मिलेगी जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी की मदद से किसानों को जब चाहे जहाँ चाहे पूरी जानकारी मिल सकेगी, वो भी अपनी भाषा में किसान सारथी के माध्यम से किसान कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) से संबंधित वैज्ञानिकों से सीधे कृषि से जुड़ी सलाह ले सकते हैं| ICAR ने किसानों के लिए लॉन्च किया नया प्लेटफार्म किसान सारथी प्लेटफॉर्म से मिलेगी खेती से जुड़ी जानकारी किसानों को क्या लाभ मिलेगा ? डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी की मदद से खेती और फसलों से जुड़ी सही जानकारी हासिल करके किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. वहीं, अच्छी फसल उपज की सही रकम समेत और भी कई मूलभूत चीजों की जानकारी किसान सारथी से हासिल कर सकते हैं. 14426 या 1800-123-2175 टोल फ्री नंबर पे काल करके सोमवार से शनिवार प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कृषि से सम्बंधित समस्या/सलाह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के कृषि वैज्ञानिको से सीधी बातचीत कर सकते है निचे दिए लिंक पर क्लिक कर मोबाइल एप डाउनलोड कर उसके के माध्यम से भी फोटो विडियो भेज कर समस्याओ का समाधान कर सकते है
यहाँ क्लिक कर एप डाउनलोड करे
कैसे करे एप डाउनलोड देखे